Rajasthan के Bharatpur का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में एकपूर्व छात्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर गुस्सा होता दिख रहा है. वो लगातार वाइसचांसलर से कह रहा है कि 'मेरी डिग्री क्यों खराब कर दी?' लल्लनटॉप ने इस वायरलवीडियो की पूरी कहानी समझने की कोशिश की. क्या आरोप हैं पूर्व छात्र के? वाइसचांसलर का इसपर क्या कहना है? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.