रणवीर और समय रैना अपने हालिया विवाद के कारण सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में हमयह पता लगाएंगे कि क्यों क्रिएटर्स कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता का सहारा ले रहे हैं.क्या यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है. या इसमें कोई गहरी मनोवैज्ञानिक और वित्तीयरणनीति शामिल है? हम इनके पीछे की मानसिकता के बारे में जानेंगे. साथ ही यह भीबताएंगे कि दर्शकों को इस प्रकार के वीडियो इतने आकर्षक क्यों लगते हैं. अधिक जाननेके लिए देखें वीडियो.