एक चौंकाने वाले खुलासे में, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावाकिया है कि मतदाता सूची से 6,018 से ज़्यादा मतदाताओं के नाम कथित तौर पर हटा दिएगए हैं. उन्होंने असल में क्या सबूत दिखाए? क्या ये आंकड़े थे, दस्तावेज़ थे याकुछ और? इस वीडियो में हम उनके दावों का विस्तार से विश्लेषण करते हैं, साथ हीचुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों की प्रतिक्रियाओं का भी. इस बढ़ते राजनीतिक विवादऔर आगामी चुनावों पर इसके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं, इस पर गहराई से नज़र डालने केलिए देखें ये वीडियो.