हाल में उत्तर प्रदेश से गोरखपुर से एक बच्ची का वीडियो सामने आया जिस पर खूब सियासत हुई. सातवीं क्लास में पढ़ने वाली पंखुरी ने CM योगी आदित्य नाथ से उनके जनता दरबार के दौरान स्कूल एडमिशन की बात कही थी. CM ने फीस मांफ करने की बात कही लेकिन फिर खबर आई कि स्कूल के प्रिंसिपल ने इससे मना कर दिया. इस पर पंखुरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फीस की पेशकस की. हालांकि पंखुरी ने उन्हें 'बुरा' बताते हुए इससे इनकार कर दिया. क्या है पूरा मामला? पंखुरी ने क्या बताया? अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया? देखिए वीडियो.