पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की हालिया विदेश यात्राओं का मज़ाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने काल्पनिक देशों के नाम लिए और छोटे देशों से मिले पुरस्कारों का मज़ाक उड़ाया. उनकी टिप्पणियों पर विवाद छिड़ गया है, विदेश मंत्रालय ने उन्हें गैर-जिम्मेदाराना बताया और सरकार को इससे अलग कर दिया. जयवीर शेरगिल और आरपी सिंह सहित भाजपा नेताओं ने मान की आलोचना करते हुए इसे भारत का अपमान बताया और आप की गंभीरता की कमी को उजागर किया. प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की यात्राओं से लौटे हैं और उनमें से चार देशों से उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुए हैं. क्या कहा है भगवंत मान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.