बीते दिन 7 मई की शाम, देश में कई जगहों में पाकिस्तान द्वारा मिसाइल दागे जाने कीआशंका जताई जा रही थी. इस तरह के वीडियो और फुटेज भी सामने आए, अब इन तमाम अटकलोंपर PIB ने अपनी प्रेस रिलीज में स्थित को स्पष्ट की है. 8 मई को PIB ने बताया किपाकिस्तान की तरफ से देश के 15 शहरों को निशाना बनाया गया. क्या कार्रवाई हुई?न्यूजरुम से जानकारी दे रहे हमारे साथी अभिनव और हिमांशू. देखिए वीडियो.