प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के ठीक एक दिन बाद, पाकिस्तान नेऑपरेशन सिंदूर पर अपनी चुप्पी तोड़ी. पाकिस्तान ने दावा किया कि केवल 11 पाकिस्तानीसैनिक मारे गए. जबकि भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान के 35-40 सैनिक मारे गए थे.ISPR ने पाक सेना और वायु सेना दोनों से मारे गए लोगों के नाम बताए, लेकिन संख्याएंकहानी का केवल एक हिस्सा बताती हैं. POJK में भारत के टारगेटिड हवाई हमलों के दौरानअसल में क्या हुआ था? क्या पाकिस्तान ने फिर से सच को तोड़-मरोड़कर पेश किया? और वह10 मई को यौम-ए-मरका-ए-हक़ यानी “सत्य का दिन” क्यों घोषित कर रहा है? पाकिस्तान केदावों की पूरी जानकारी जानने के लिए, देखें वीडियो.