मार्वल स्टूडियो की फिल्म Avengers: Doomsday का एक टीजर समय से पहले लीक हो गया.मगर जब टीजर आया, तो कई लोग इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की करतूत समझ रहे थे. पर जबमार्वल स्टूडियोज ने इस लीक्ड फुटेज को इंटरनेट से हटवाना शुरू किया, तब पता लगा किये फिल्म की ओरिजिनल क्लिप ही है. इस टीजर से Chris Evans के किरदार CaptainAmerica की वापसी की पुष्टि हो गई है. देखें वीडियो.