मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के लहार कस्बे में सोमवार को सहकारी समिति से खाद लेनेआए किसानों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया. इस घटना में लगभग 3-4 किसान घायल होगए. तीन दिन की छुट्टी के बाद सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी. लेकिन बिगड़ते प्रबंधनऔर बढ़ती भीड़ को देखते हुए, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.गर्मी और उमस में खड़े किसानों को पुलिस ने ज़मीन पर बैठने को कहा. लेकिन किसानोंने मना कर दिया. जवाब में लहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामराज सिंह गुर्जर ने बलप्रयोग किया और किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. लहार विधायकअंबरीश शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे किसानों का अपमान बताया और प्रशासनसे कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.