तारीख के इस एपिसोड में हम बात करेंगे 16वीं शताब्दी के मारवाड़ (राजस्थान) के राजाराव मालदेव राठौर और उनकी पत्नी उमादे, जिन्हें “रूठी रानी” के नाम भी जाना जाताथा. जानेंगे उनकी वीरता की कहानी. राव मालदेव मारवाड़ के एक प्रतिभाशाली शासक थेजिन्होंने अपने राज्य का काफी विस्तार किया और शेरशाह सूरी को भी हराया. उनकी पत्नीउमादे ने गलती से अपनी सुहागरात उनकी दासी के साथ बिताई थी, जिसके बाद उन्हें “रूठीरानी” नाम मिला. अपमान से क्षुब्ध होकर उमादे ने मालदेव के साथ रहने से इनकार करदिया और अपना गौरव बनाए रखने का फैसला किया. उनके मनमुटाव के बावजूद रूठी रानी नेमालदेव की मृत्यु पर सती होकर अपनी भक्ति दिखाई. इस कृत्य ने उनकी कहानी कोराजस्थानी लोककथाओं में सम्मान और गौरव का प्रतीक बना दिया है. पूरी कहानी जानने केलिए देखें वीडियो.