मोंकेश और डोगेश कौन हैं? ये कोई साधारण जानवर नहीं बल्कि ये AI से बने कैरेक्टर हैं जिन्हें दुनिया की खोज करने और ज्ञान, हंसी और जिज्ञासा फैलाने के लिए बनाया गया है. टोक्यो की सड़कों पर घूमने से लेकर दुबई में ऊंट की सवारी करने तक, ये दो प्यारे किरदार इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन इन्हें जीवंत किसने किया? इस वीडियो में, हम मोंकेश और डोगेश के पीछे के प्रतिभाशाली दिमाग, आकाश की दिलचस्प कहानी को जानेंगे. कहानी कहने और अत्याधुनिक AI तकनीक के प्रति जुनून रखने वाले एक युवा भारतीय रचनाकार, आकाश ने क्रिएटिविटी से एक ऐसे वायरल कैरेक्टर का निर्माण किया है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा लगा है. कैसे बने मोंकेश और डॉगेश, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.