बर्मिंघम में इंग्लैंड के प्रदर्शन के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी सवालों के घेरे में हैं. इस मैच में बेन स्टोक्स के ज्यादातर फैसले उल्टे पड़े. ये सब देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज Mohammad Kaif ने स्टोक्स की कप्तानी को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि स्टोक्स को बतौर कप्तान बेमतलब ही हाइप किया जाता है. 5 जुलाई को कैफ ने लिखा कि उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में हाइप कभी समझ में नहीं आई. सूरज की रोशनी के साथ एक सपाट ट्रैक पर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे दिन जब पिच में कुछ जान थी. एज लग रहे थे तब कोई एक्स्ट्रा स्लिप नहीं थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.