मणिपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति सुनसान, अंधेरी सड़क पर बैठाहै और अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. मगर तभी उसे गोली मार दी जाती है. मृतककी पहचान 38 साल के मयांगलांबम हृषिकांत सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा हैकि उनकी जातीय हिंसा के बीच चुराचंदपुर में अपहरण कर हत्या कर दी गई. हृषिकांतमैतेई समुदाय से थे और उनकी शादी एक कुकी महिला से हुई थी. पूरा मामला जानने के लिएवीडियो देखें.