मैथ मेंटलिस्ट राहुल सिंह यादव ने द लल्लनटॉप न्यूजरूम में अपनी ट्रिक्स दिखाई.उन्होंने बिना पेन,पेपर और कैलकुलेटर का इस्तेमाल किए कुछ ही सेकंड में मुश्किलकैल्कुलेशन हल की. उनकी स्पीड, सटीकता और आत्मविश्वास ने सबको एक ही सवाल पूछने परमजबूर कर दिया कि आखिर यह कैसे? उन्होंने लेजेंडरी मैथमेटिशियन श्रीनिवास रामानुजनऔर शकुंतला देवी के बारे में भी बात की. देखें वीडियो.