न्यू ईयर ईव पर स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट लाउंज में एक जोरदारधमाका हुआ. इसमें दर्जनों लोग मार गए और 100 से ज्यादा इंटरनेशनल पर्यटक घायल होगए. अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया है. वे धमाके की वजह की जांच कर रहे हैं.इसके अलावा दुनियादारी के इस एपिसोड में बात सीरिया के अलेप्पो में एक चर्च पर हुएहमले पर भी करेंगे.