महाकुंभ धर्म और आस्था का केंद्र है. लाखों-करोड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं. कड़ाकेकी ठंड में भी श्रद्धालुओं के उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं है. लाखों श्रद्धालुसंगम तट पर कल्पवास कर रहे हैं. दी लल्लनटॉप की टीम महाकुंभ कवर करते हुए कल्पवासकर रहे एक परिवार से मिली. टीम ने उनसे धार्मिक अनुष्ठानों और कल्पवासों के बारेमें बात की. वहीं, यूपीएससी की तैयारी कर रही अभ्यर्थी ने क्या राज की बात बताई?जानने के लिए वीडियो देखें.