महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच, लल्लनटॉप की टीम ने सोलापुरके सिटी सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया. 20 नवंबर को होने वाले चुनावों मेंयह क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. टीम उदय और राशिद ने स्थानीयनिवासियों से बातचीत की, जिसमें बिड़ी बनाने वालियों ने अपनी समस्याओं और राजनीतिकदृष्टिकोण को साझा किया. बिड़ी श्रमिकों ने बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों से कईसमस्याओं का सामना कर रहे हैं, जैसे कि न्यूनतम मजदूरी, काम के घंटे और सामाजिकसुरक्षा. उन्होंने नेताओं से अपेक्षाएं जताई कि वे उनकी समस्याओं का समाधान करें औरउनके अधिकारों की रक्षा करें. क्या कुछ बताया बिड़ी वालियों ने जानने के लिए देखिएवीडियो.