एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के जोक पर बवाल शुरू, उसमें ऐसा क्या है?
कामरा ने ‘भोली सी सूरत’ गाने की तर्ज़ पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें “ठाणे के एक नेता” का ज़िक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण के बारे में टिप्पणी की.