Mahakumbh में कंदमूल बेचकर कितनी हो कमाई, इस फल का श्रीराम के क्या है 'कनेक्शन'?
विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु रोज़ पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु मेले में बिक रही खाने पीने की वस्तुओं के अलावा माला, पूजा की सामग्री, हार श्रृंगार का समान, खिलौने, कपड़े और अन्य सजावटी समान खरीदते हैं. मेले में बिक रहा कंदमूल श्रद्धालुओं की जिज्ञासा को बढ़ाता है.