जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना मेंकरीब तीन जवानों की जान जाने की खबर आई है. रविवार 4 मई की सुबह 11 बजे सेना काट्रक, जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था, इसी दौरान NH44 में हादसे का शिकार होगया. घटना से जुड़ी क्या जानकारियां सामने आई हैं? न्यूजरुम से हमारे साथी उपासनाऔर विपिन जानकारी दे रहे हैं. देखिए वीडियो.