ईरान के दिवंगत शाह के निर्वासित पुत्र, युवराज रजा पहलवी द्वारा जन प्रदर्शन केआह्वान के बाद तेहरान और अन्य शहरों में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने के बादपूरे ईरान में इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें ठप हो गईं. तेहरान के निवासियों ने घरोंसे नारे लगाए और सड़कों पर रैलियां कीं, जिससे देशव्यापी अशांति में एक नया मोड़आया है. पूरा विवाद समझने के लिए देखिए वीडियो. प्रदर्शन 12वें दिन में प्रवेश करगए और कीमतों, नौकरियों और जीवन यापन की लागत को लेकर लोगों का गुस्सा सड़कों औरघरों में फूट पड़ा।