ईरान के शीर्ष शिया धार्मिक गुरू अयातुल्ला मकरम शिराजी ने एक फतवा जारी किया है.जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिननेतन्याहू को "दुश्मन" घोषित किया गया है. इस धार्मिक आदेश में सर्वोच्च नेताअयातुल्ला अली खामेनेई को दी गई धमकियों की निंदा की गई है. क्या है पूरा मामला?जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.