इंदौर में दूषित पानी की वजह से कई लोगों की मौत हो गईं और कई लोग अस्पताल मेंभर्ती है. बताया गया कि 5 जनवरी को भागीरथपुरा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में उल्टीऔर दस्त के कम से कम 38 नए मामले सामने आए. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब तकमरने वालों की संख्या सात है. मगर स्थानीय न्यूजपेपर रिपोर्ट में मरने वालों कीसंख्या 18 बताई जारी है. लल्लनटॉप की टीम ने मौत के पीछे की सच्चाई और वजह जानने केलिए घटनास्थल का दौरा किया. उन्हें क्या पता लगा? जानने के लिए देखें वीडियो.