सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, क्या डायबिटीज़ के मरीज़ बिल्कुल मीठा नहींखा सकते. डायबिटीज़ में मीठा खाने के नुकसान क्या हैं. डायबिटीज़ के मरीज़ किस तरह कामीठा खा सकते हैं. और, मीठा खाते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही, दोबातें और पता करेंगे. पहली, वायरल बर्प-टेस्ट पेट के सारे राज़ खोल देता है? दूसरी,बेबी पाउडर में ऐसा क्या निकला, नेस्ले के होश उड़ गए? वीडियो देखें.