भारतीय मूल के वैभव तनेजा, इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के CFO यानी चीफ फाइनेंसियलऑफिसर हैं. उनकी सैलरी चर्चा का विषय बनी हुई है. तनेजा हर घंटे 13 लाख 21 हजाररुपये, हर दिन का 3 करोड़ 17 लाख, हर महीने 96 करोड़ 45 लाख और पूरे साल में हजारकरोड़ से भी ज्यादा कमाते हैं. उनकी सैलरी Google की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEOसुंदर पिचाई और Microsoft के CEO सत्यन नडेला से भी ज्यादा है. कौन हैं वैभव? क्याहै पूरा मामला? देखिए वीडियो.