हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली. उनका शव उनकेचंडीगढ़ वाले घर से बरामद हुआ. उनके घर पर आठ पेज का नोट और वसीयत भी मिला. वाई पूरणकुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके थे. पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिसकी जांच में और क्या सामने आया है? पूरी जानकारी वीडियो में.