सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि स्मॉग क्या होता है. देशभर में स्मॉगकब से कब तक रहता है. स्मॉग से शरीर को क्या नुकसान पहुंचता है. और, स्मॉग केनुकसान से बचने के लिए क्या तैयारी करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, कफ़सिरप में 'ज़हर' क्यों घुल जाता है? दूसरी, फ़ास्टिंग के फ़ायदे जानते हैं? वीडियोदेखें.