हाल ही में देवेंद्र फडणवीस FICCI के 25वें एडिशन के इवेंट में अक्षय कुमार के साथबातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अक्षय ने उनसे सवाल किया कि क्या ऐसी कोई फिल्म है,जिसने फडणवीस को इंस्पायर किया हो. फडणवीस ने अनिल कपूर के 'नायक' फिल्म से जुड़ा एककिस्सा सुनाया और बताया कि कैसे नायक फिल्म ने उन्हें नेता बनने के लिए प्रेरितकिया. पूरा किस्सा वीडियो में है.