जीएसटी संशोधन के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की है!सबसे ज़्यादा बचत S-Presso (₹1.29 लाख), Alto K10 (₹1.07 लाख), Brezza (₹1.12 लाख),Fronx (₹1.12 लाख) और Grand Vitara (₹1.07 लाख) पर हो रही है. किफ़ायती दामों कीतलाश कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कितनी बचत होगी कारों पर, जानने केलिए देखें वीडियो.