कराची के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' और पाकिस्तान के सबसे खूंखार पुलिस अधिकारियों मेंसे एक, चौधरी असलम खान की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी सुनिए. एसपी चौधरी असलमके नाम से मशहूर इस शीर्ष पुलिस अधिकारी ने लयारी टाउन में शहर के सबसे ताकतवरगिरोहों, जिनमें कुख्यात रहमान डकैत भी शामिल था, के खिलाफ अथक जंग लड़ी. अपने घरपर हुए टीटीपी के आत्मघाती बम हमले में बाल-बाल बचने से लेकर निलंबन और जेल की सजातक, असलम का जीवन संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ एक निरंतर संघर्ष था. जानिएकैसे इस चेन-स्मोकिंग करने वाले निडर अधिकारी ने राजनीतिक दबाव का सामना किया औरसाहस का प्रतीक बन गए. अंततः 2014 के बम धमाके में उनकी दुखद मृत्यु की कहानी भीसुनिए.