दिल्ली पुलिस की एक महिला कमांडों की हत्या का आरोप कथित तौर पर उनके पति पर लगाहै. दोनों की दो साल पहले लव मैरिज हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद हीलड़के का परिवार दहेज का दबाव बनाने लगा था. और एक दिन में गुस्से में आकर पति नेकथित तौर पर महिला की हत्या कर दी. पति ने डंबल से मृतका के सिर पर वार किया. मृतकाके परिवार ने बताया कि वह चार महीने की प्रेग्नेंट थी. देखें वीडियो.