सुप्रीम कोर्ट ने टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली नगर निगम (MCD) औरनेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से सवाल किया है. कोर्ट ने पूछा कि टोल वसूलीक्यों जारी है और क्या टोल बूथों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है. GRAP केचौथे चरण के लागू होने के अलावा दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कईबड़े कदम उठाए हैं. जैसे कि PUC के बिना फ्यूल पर बैन, 50% कर्मचारियों के लिए घरसे काम, व्हीकल पर प्रतिबंध और कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने की वजह से मजदूरों कोमुआवजा. देखें वीडियो.