सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के खजुराहो स्मारक समूह के जावरी मंदिर में भगवानविष्णु की सात फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग वाली याचिका परविचार करने से इनकार कर दिया. मुख्य न्यायाधीश गवई ने याचिकाकर्ता से कहा, "जाओ औरभगवान से ही कुछ करने के लिए कहो. तुम कहते हो कि तुम भगवान विष्णु के कट्टर भक्तहो. तो अब जाकर प्रार्थना करो. यह एक पुरातात्विक स्थल है और भारतीय पुरातत्वसर्वेक्षण (एएसआई) को अनुमति आदि देनी होगी. क्षमा करें." क्या कहा सीजेआई ने,जानने के लिए देखें वीडियो.