तेलुगु एक्टर चिरंजीवी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने एक पोते कीइच्छा जताई थी. लेकिन ये इच्छा विरासत को आगे बढ़ाने के लिए थी. उन्होंने कहा था,"मैं राम चरण से कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो. ताकि हमारी विरासत आगेबढ़े." उन्होंने ये भी कहा था कि जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे लगता है कि मैंमहिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं. 11 फरवरी को हैदराबाद में ब्रह्म आनंदम केप्री-रिलीज़ कार्यक्रम में वे स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने येबयान दिया था. देखें वीडियो.