उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार सुबह गांव में 22 साल के एक आदमी ने कथित तौर परएक दलित महिला का मर्डर कर दिया. साथ ही उसकी बेटी को किडनैप कर लिया. इस घटना सेइलाके में तनाव फैल गया है. जिसके बाद अधिकारियों ने एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनातकी है. मरने वाली महिला कौन थी? उसकी हत्या का क्या वजह थी? चंद्रशेखर ने इस परक्या कह दिया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.