तमिलनाडु की एक महिला सांसद एम. सुधा पर दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरीइलाके में सुबह की सैर के दौरान हमला हुआ. स्कूटर सवार एक व्यक्ति ने उनकी सोने कीचेन छीन ली, जिससे वे घायल और सहमी हुई हैं. इस घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवालखड़े कर दिए हैं. यहां तक कि वीआईपी इलाकों में भी. पुलिस की 10 से ज़्यादा टीमेंजांच कर रही हैं और सांसद सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. अगर दिल्लीमें सांसद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक का क्या? क्या है पूरी घटना, जानने केलिए देखें वीडियो.