दिल्ली से गुजरात तक फैली पूरी अरावली रेंज को अवैध खनन से बचाने और संरक्षित करनेकी दिशा में एक बड़े कदम के तहत, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तनमंत्रालय (MoEF&CC) ने राज्यों को अरावली में किसी भी नई माइनिंग लीज़ देने पर पूरीतरह रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. ज़्यादा जानने के लिए वीडियो देखें.