मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर सियासी संग्राम जारी है. अब तेलंगानाके गोशामहल विधानसभा सीट से BJP विधायक टी. राजा सिंह ने औरंगजेब की कब्र परबुलडोजर चलाने की बात कही है (T. Raja Singh on Aurangzeb). उन्होंने कहा कि फिल्म‘छावा’ देखने के बाद हिंदू बदल गए हैं. इस मामले पर और क्या कहा उन्होंने? जानने केलिए पूरा वीडियो देखिए.