2025 का बिहार चुनाव गरमा रहा है. लल्लनटॉप की टीम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचीहै. यहां हमने लोगों से पूछा कि उनके मन में क्या है. नौकरी से लेकर शिक्षा तक,जाति से लेकर नेतृत्व तक, बिहार के मतदाता खुलकर अपनी बात कह रहे हैं. इस दौड़ मेंसबसे आगे कौन है — नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, या नरेंद्र मोदी का एनडीए? बिहार केलोगों की बेबाक राय और गली-मोहल्ले की जानकारी पाने के लिए देखिए ये ग्राउंडरिपोर्ट.