एसएस राजामौली की बाहुबली: द एपिक को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया. फिल्म काजलवा 10 साल के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा. लोगों ने फिल्म को दोबारा देखकर अपनीयादों को ताजा किया. फिल्म में प्रभास के अभिनय के लोग आज भी कायल है. प्रभास कीफिल्म बाहुबली- द एपिक ने अपनी री-रिलीज पर कौन से रिकॉर्ड तोड़े? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.