बिहार के आरा शहर में लूट की घटना हुई है. लुटेरे आधे नकाब में आए थे, जिससे उनकीपहचान पूरी तरह छिप नहीं पाई. उन्होंने तनिष्क जूलरी शोरूम में मौजूद लोगों कोपिस्तौल दिखाई और लूट को अंजाम दिया. यह सब दिनदहाड़े हुआ. पूरी घटना सीसीटीवीकैमरे में कैद हो गई. इसके बाद क्या हुआ? पुलिस ने क्या प्रतिक्रिया दी? औरसीसीटीवी में क्या दिखा, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.