भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद बढ़ता हीजा रहा है. कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह पर आरोप लगाते हुएवीडियो पोस्ट किया था. लेकिन पवन सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं आया था. अब पवन सिंहने इंस्टाग्राम के ही ज़रिये अपनी बात रखी है. क्या कहा पवन सिंह ने? जानने के लिएदेखिए वीडियो.