सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें TTE और Attendant एक यात्री को पिटते हुए दिख रहे हैं. ट्रेन अटेंडेंट यात्री को बेल्ट से पीट रहा है, जबकि TTE उसे लात-घूंसों से मार रहा है. मामले की शिकायत के बाद RPF टूडंला ने यात्री शेख मुजबिल और TTE राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है. अटेंडेंट विक्रम मौके से भाग गया. वीडियो आम्रपाली एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. जो Amritsar से Katihar जा रही थी. देखें वीडियो.