भारतीय रेलवे ने आगामी 1 जुलाई 2025 से इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है. IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है. इसका मतलब है कि अब केवल वही लोग तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक होगा. इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से आधार बेस्ड OTP (वन-टाइम पासवर्ड) ऑथेंटिकेशन भी लागू किया जाएगा. इसका मकसद तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता लाना और असली यात्रियों को तरजीह देना है. पूरा मामला विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.