The Lallantop
Advertisement

ज्योति मल्होत्रा ओडिशा किससे मिलने गई थी? जिससे मिलीं, वो पाकिस्तान क्या करने गई थी?

YouTuber Jyoti Malhotra Puri Link: ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर की. अब एक और आरोप में ओडिशा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
YouTuber Jyoti Malhotra Puri Link
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. (फ़ोटो- Instagram/travelwithjo1)
pic
हरीश
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 12:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के ख़िलाफ़ ओडिशा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है (Jyoti Malhotra Odisha Police). पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या पुरी की एक कॉन्टेंट क्रिएटर और ज्योति के बीच कोई संबंध था.ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया जा चुका है (Jyoti Malhotra ‘spying for Pakistan’).

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि ज्योति मल्होत्रा सितंबर, 2024 में पुरी की यात्रा पर गई थीं. तब उन्होंने 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के पास की तस्वीरें और वीडियो बनाये थे. इसी दौरान उन्होंने पुरी की एक कॉन्टेंट क्रिएटर से मुलाक़ात की थी. कथित तौर पर इस कॉन्टेंट क्रिएटर ने हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा किया था.

पुरी के SP विनीत अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ज्योति का पुरी की महिला से कोई संबंध है या नहीं. या क्या कोई संदिग्ध गतिविधियां हुई थीं. विनीत अग्रवाल ने आगे कहा,

हम राज्य और केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के संपर्क में भी हैं. हमें अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अगर हमें कुछ भी संदिग्ध पता चलता है, तो हम उसके अनुसार कदम उठाएंगे.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने शनिवार, 17 मई की देर शाम पुरी की कॉन्टेंट क्रिएटर से उनके घर पर पूछताछ की. इस दौरान उनसे ज्योति मल्होत्रा के पुरी आने-जाने के बारे में जानकारी हासिल की गई. इसमें वो किन-किन जगहों पर गईं और किन-किन लोगों से मिलीं, ये जानकारियां शामिल हैं. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- महिला यूट्यूबर ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला

बताते चलें, ज्योति मल्होत्रा का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर साढ़े तीन लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर की.

ज्योति को हिसार ज़िले के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया है. उनके ख़िलाफ़ शासकीय गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम) के तहत भी मामला दर्ज हुआ.

वीडियो: यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा...क्या था पूरा मामला जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement