The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana woman killed husband along with youtuber lover body dumped in drain

महिला यूट्यूबर ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला, नाले में फेंकी लाश, CCTV से पकड़ी गई

हरियाणा के भिवानी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने उसके शव को शहर से बाहर नाले में फेंक दिया. अब पूरा केस खुला है. पुलिस को क्या-क्या पता चला?

Advertisement
Bhiwani Murder
भिवानी में पति की हत्या के बाद उसका शव नाले में फेंक दिया (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
16 अप्रैल 2025 (Updated: 16 अप्रैल 2025, 01:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोट दिया. बाद में दोनों ने उसके शव को बाइक पर लादा और रातोंरात उसे शहर से बाहर एक नाले में फेंक आए. इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े जगबीर सिंह धनकस की रिपोर्ट के अनुसार, परिवार के लोगों ने खोजबीन की तो सड़ा-गला शव नाले में मिला. सीसीटीवी खंगाले गए तो दो संदिग्ध आरोपी भी दिख गए. इनमें से एक तो मृतक की पत्नी थी. पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.

मामला क्या है?

विस्तार से बताते हैं. रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना की शादी साल 2017 में भिवानी के प्रवीण से हुई थी. दोनों को 6 साल का बेटा भी है, जिसका नाम मुकुल है. प्रवीण ड्राइवर था और शराब पीता था. वहीं, रवीना को सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने का शौक था. इसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर बहस होती रहती थी. रवीना का सोशल मीडिया एक्टिव रहना जारी था तो हिसार के रहने वाले एक यूट्यूबर सुरेश से उसकी दोस्ती हो गई.

बीती 25 मार्च की बात है. पुलिस के मुताबिक प्रवीण ने भिवानी में रवीना और यूट्यूबर सुरेश को अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. आरोप है कि इसी दौरान रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण का गला घोट दिया. प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण के शव को बाइक पर रखा और शहर के बाहर दिनोद रोड पर स्थित नाले में फेंक दिया.

उधर प्रवीण के परिजन और उनके साथ पुलिस भी लापता प्रवीण को तलाश रहे थे. तीन दिन तक उन्हें कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्हें प्रवीण का शव नाले में सड़ी-गली अवस्था में मिला.

पुलिस ने मामले की जांच की तो 25 मार्च की रात एक सीसीटीवी कैमरे में हेलमेट लगाए हुए एक संदिग्ध और रवीना एक बाइक पर दिखे. अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों के बीच में ही बाइक पर प्रवीण का शव रखा था.

इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. रवीना को हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने रवीना को जेल भेज दिया है. उसके यूट्यूबर प्रेमी सुरेश की तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो: बेशर्मी की हद, अंकल ने चुपके से पैरों की फोटो खींची, लड़की ने तगड़ा सबक सिखा दिया

Advertisement