The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana youtuber jyoti arrested spying for pakistan with 5 others sending secret information to isi

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी

Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर Jyoti Malhotra भी शामिल हैं. पुलिस ने ज्योति को देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया.

Advertisement
Haryana youtuber jyoti arrested spying for pakistan with 5 others sending secret information to isi
ज्योति के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
17 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 02:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. वहीं, एक दूसरे मामले में पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. 

1. ज्योति मल्होत्रा (हरियाणा)

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स के साथ फेमस ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक यूट्यूब चैनल है. जिस पर तकरीबन साढ़े तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. यह यात्रा उन्होंने कमीशन के जरिए वीजा लेकर की थी. इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. ज्योति को दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (PIO) से मिलवाया गया, जिन्होंने पाकिस्तान में ज्योति के लिए आने-जाने और रहने की सुविधा मुहैया कराई. इतना ही नहीं, ज्योति ने वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के माध्यम से PIO से संपर्क बनाए रखा.

DANISH JYOTI MALHOTRA
दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा (फोटो: आजतक)

ज्योति पिछले दो सालों में तीन बार पाकिस्तान गई थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव छवि पेश बनाई, बल्कि पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कीं. इस मामले में उन्होंने लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है. हाल ही में ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान यात्रा से जुड़े लगभग सात ब्लॉग शेयर किए थे. जिनमें वो पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों को एक्सप्लोर करते हुए दिख रही हैं. इसके अलावा ज्योति ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से भी पाकिस्तान से जुड़ी कई रील्स शेयर की हैं.

2. देवेंद्र सिंह ढिल्लों (हरियाणा)

एक दूसरे मामले में पुलिस ने हरियाणा के कैथल जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान देवेंद्र सिंह ढिल्लों (25) के रूप में हुई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, SP आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हथियारों के साथ फोटो अपलोड की थी. जिसके बाद 11 मई को उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पिछले साल वह नवंबर में पाकिस्तान गया हुआ था. इस दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आ गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने पटियाला छावनी की कुछ तस्वीरें बाहर से खींचकर पाकिस्तानी एजेंसियों को भेजी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

3. गजाला (पंजाब)

पंजाब के मलेरकोटला में एक 32 साल की मुस्लिम महिला गुजाला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2022 में गुजाला के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. करीब चार महीने पहले गजाला पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन करने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन गई, जहां उसकी मुलाकात PHC के एक अधिकारी दानिश से हुई. दानिश ने उसके साथ अपना नंबर बदला और शादी करने का वादा करके उसे प्रेमजाल में फंसाया. कुछ दिनों बाद दानिश ने गजाला को चैटिंग के लिए वॉट्सएप से टेलीग्राम पर स्विच करने के लिए कहा. यह कहते हुए कि वॉट्सएप सुरक्षित नहीं है. इस दौरान दानिश ने गजाला को कुछ रुपये भेजे और इन रुपयों उसने गजाला के जरिए अपने संपर्कों तक पहुंचाया.

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अप्रैल 2025 को गजाला फिर पाकिस्तानी वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित PHC गई. वहां गजाला की फिर से दानिश से मुलाकात हुई, जिसने उसे आश्वासन दिया कि वह पाकिस्तान का वीजा दिलाने में मदद करेगा. इसके अगले ही दिन उसे वीजा मिल गया.

4. यामीन मोहम्मद

मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी यामीन मोहम्मद भी इसी तरह दानिश के संपर्क में आया और दानिश के एजेंट के तौर पर काम करने लगा. वह पाकिस्तान जाने वाले टूरिस्टों को दानिश के पास वीजा बनवाने के लिए आता था और उसके बदले वह दानिश से कमीशन लेता था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था, 2013 में ली थी ट्रेनिंग, ऐसे पकड़ा गया

5. अरमान (हरियाणा)

हरियाणा के नूह का रहने वाला अरमान पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए लगभग छह महीने पहले PHC कर्मचारी दानिश के संपर्क में आया था. उसे पैसे का लालच देकर दानिश ने अपने जाल में फंसा लिया. बदले में उसने दानिश को भारतीय सिम मुहैया कराया और PIO यानी पाकिस्तानी खुफिया संचालकों के इस्तेमाल के लिए कुछ अन्य भारतीय सिम पर व्हाट्सऐप एक्टिवेट किया. इतना ही नहीं, PIO के कहने पर वह डिफेंस एक्सपो 2025 की साइट पर भी गया. यहां से उसने कुछ तस्वीरें खींची और PHC हैंडलर दानिश के साथ ये तस्वीरें साझा की. 

6. नौमान इलाही (हरियाणा)

हरियाणा के पानीपत से 24 साल के नौमान इलाही को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. करनाल के SP गंगा राम पुनिया ने बताया था कि नौमान इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था. उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचा रहा था. वो वहां किन-किन लोगों के संपर्क में था, इसका पता लगाया जा रहा है.

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था DRDO का इंजीनियर, अब मिली सजा

Advertisement

Advertisement

()