The Lallantop
Advertisement

CM योगी ने छात्रा को दिया था फीस माफी का भरोसा, RSS का स्कूल बोला- 'ऐसे तो सड़क पर आ जाएंगे'

Pankhuri मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के जनता दरबार में पहुंची थी. वहां उसने खुद सीएम से अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल फीस माफ करने की गुहार लगाई. योगी ने पंखुड़ी को भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी.

Advertisement
Pankhuri, Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, Gorakhpur News, Gorakhpur
बाएं से दाहिने. उस जनता दरबार की तस्वीर जिसमें पंखुड़ी सीएम योगी के पास गुहार लगाने गई थी और सरस्वति शिशु मंदिर. (India Today)
pic
मौ. जिशान
6 जुलाई 2025 (Published: 09:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की 13 साल की पंखुड़ी त्रिपाठी को आखिरकार स्कूल में दाखिला मिल जाएगा. आर्थिक परेशानी से जूझ रही पंखुड़ी स्कूल नहीं जा पा रही थी. स्कूल की ना-नुकुर और शिक्षा विभाग की कोशिशों के बाद उसके दाखिले की बात पक्की हो गई है. लेकिन इस पूरी कहानी में राजनीति भी हावी रही, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े रवि गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पंखुड़ी 1 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची थी. वहां उसने खुद सीएम से अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल फीस माफ करने की गुहार लगाई. योगी ने पंखुड़ी को भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए थे.

पंखुड़ी ने बताया कि वह पक्कीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ती है. 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' (RSS) की शैक्षिक शाखा 'विद्या भारती' इस स्कूल का संचालन करती है. पंखुड़ी का कक्षा 7 में दाखिला होना है.

पंखुड़ी ने बताया कि जब वो स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रशासन का रवैया कुछ ठीक नहीं था. पंखुड़ी ने आगे बताया,

"प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे ही हम सबकी फीस माफ कर देंगे तो हम लोग तो सड़क पर आ जाएंगे. तुम लोग जनता दरबार में क्यों गए, आपको पहले मेरे पास आना चाहिए था. आप लोग हमारे स्कूल का नाम डूबा रहे है."

पंखुड़ी ने बताया कि स्कूल ने आधी फीस में पढ़ाई जारी रखने की बात कही. 

अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

जब यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा,

"जो जमा करने में जुटे हैं, वो किसी की फीस क्या माफ या जमा कराएंगे. हमारा वादा है बच्ची की पढ़ाई नहीं रुकेगी. ये है भाजपा के झूठे नारे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का सच. भाजपाइयों से आग्रह है कि बच्चों से झूठ न बोलें."

Akhilesh Yadav Post
पूर्व CM अखिलेश यादव का पोस्ट. (X @yadavakhilesh)

मामला बढ़ता देख आखिरकार शिक्षा विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) हरकत में आए. DIOS अमरकांत सिंह ने बताया,

"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से बात कर ली है."

उन्होंने पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी से बात की और आश्वासन दिया कि सोमवार, 7 जुलाई को पंखुड़ी का स्कूल में एडमिशन हो जाएगा.

कोरोना काल में पंखुड़ी के पिता के साथ एक हादसा हो गया था, जिसमें उनके पैर में चोट लग गई थी. उनकी नौकरी चली गई और परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. पिछले चार महीने से स्कूल की फीस जमा ना कर पाने की वजह से पंखुड़ी त्रिपाठी घर पर बैठने को मजबूर थी. इस चक्कर में पंखुड़ी ने कक्षा 6 का एनुअल एग्जाम भी नहीं दिया था.

वीडियो: CM योगी ने शेयर की आम वाली फोटो, अखिलेश यादव ने तंज कस दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement