The Lallantop
Advertisement

'ये हमें मंजूर नहीं', ट्रंप की गिरफ्तार करने की धमकी पर जोहरान ममदानी ने जवाब दिया

Donald Trump ने फ्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर ममदानी ने ICE को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गिरफ्तार करना होगा.

Advertisement
Won't accept this intimidation Zohran Mamdani slams Trump over arrest threat
33 वर्षीय ममदानी ने 24 जून, 2025 को डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को 56% वोटों के साथ हराकर नामांकन हासिल किया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
2 जुलाई 2025 (Published: 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी और निर्वासन की धमकी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. भारतीय मूल के ममदानी ने ट्रंप के बयान को लोकतंत्र पर हमला और डराने की कोशिश करार दिया है (Zohran Mamdani slams Trump arrest threat).

X पर एक पोस्ट में जोहरान ममदानी ने ट्रंप पर राजनीतिक विरोध को चुप कराने के लिए राष्ट्रपति पद की शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. ममदानी ने कहा,

"अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, डिटेंशन कैंप में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी है. इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं ICE (Immigration and Customs Enforcement) को हमारे शहर में आतंक फैलाने नहीं दूंगा."

ममदानी ने आगे कहा,

"उनके बयान न केवल हमारे लोकतंत्र पर हमला हैं, बल्कि हर उस न्यूयॉर्क निवासी को संदेश देने का प्रयास हैं जो छिपने से इनकार करता है. यदि आप बोलेंगे, तो वो आपके पीछे पड़ जाएंगे. हम इस धमकी को स्वीकार नहीं करेंगे."

ये विवाद तब शुरू हुआ जब ममदानी ने न्यूयॉर्क में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की छापेमारी के खिलाफ प्रतिरोध का वादा किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसके जवाब में ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर ममदानी ने ICE को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गिरफ्तार करना होगा. ट्रंप ने ममदानी को "कम्युनिस्ट" कहा था, और उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठा दिया था.

33 वर्षीय ममदानी ने 24 जून, 2025 को डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को 56% वोटों के साथ हराकर नामांकन हासिल किया था. उनका कैंपेन वर्किंग क्लास और अप्रवासी समुदायों पर केंद्रित रहा. जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिला. ममदानी ने ट्रंप के वर्तमान मेयर एरिक एडम्स के समर्थन की भी आलोचना की, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने उनकी कानूनी जवाबदेही को हल्का किया. ममदानी ने कहा कि न्यूयॉर्क के लोग नवंबर 2025 के चुनाव में इस विभाजनकारी नीति को खारिज करेंगे. ये विवाद आप्रवासन नीति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर राष्ट्रीय बहस को और गहरा रहा है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप और मस्क दोबारा क्यों झगड़ रहे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement