The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Woman Owned Ayurvedic Massage Centre In Pune Asked By Customer To Remove Her Top, Three Arrested

"अपने कपड़े उतारो" आयुर्वेदिक मसाज सेंटर पर महिला से कहा, पुलिस ने तीन को दबोचा

Pune News: मामला फरवरी का है. 40 वर्षीय महिला ने तब सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी रोहित वाघमारे सेशन के दौरान अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर रिकॉर्डिंग कर रहा था. इसके बाद, आरोपी ने कथित तौर पर महिला पर टॉप उतारने का दबाव बनाया.

Advertisement
"Remove your top", lady ayurvedic massager threatened & extortered; 3 arrested
पैसे ऐंठने की भी थी कोशिश. (AI Image)
pic
रिदम कुमार
12 मार्च 2025 (Published: 08:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक आयुर्वेदिक मसाज सेंटर चलाने वाली महिला से अश्लीलता का मामला सामने आया है आरोप है कि महिला को कथित तौर पर धमकाया गया और उससे जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश की गई आरोपी ने खुद को एक राजनीतिक पार्टी का नेता बताया था और डिमांड पूरी नहीं करने पर सेंटर बंद करने की धमकी दी थी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक करने वाले BLA ने 30 से अधिक आर्मी जवानों को मार डाला

आजतक की ख़बर के मुताबिक, मामला फरवरी का है 40 वर्षीय महिला ने तब सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी आरोपी रोहित वाघमारे अपने दोस्त के साथ मसाज सेंटर गया था आरोप है कि सेशन के दौरान उसने अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर रिकॉर्डिंग की इसके बाद, आरोपी ने कथित तौर पर महिला पर टॉप उतारने का दबाव बनाया

ये भी पढ़ेंः साथ आए Airtel-Starlink, शहर-गांव छोड़ो हिमालय की कंदराओं में भी मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने सेंटर बंद कराने की धमकी दी कुछ देर बाद, आरोपी ने अपने साथियों को बुलाया और महिला से कथित तौर पर 20,000 रुपये की मांग की आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वे उसका वीडियो लीक कर देंगे जब महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो आरोपियों ने काउंटर में रखे 800 रुपये जबरन लूट लिए और फरार हो गए

ये भी पढ़ेंः महू हिंसा के मस्जिद वाले वीडियो में क्या दिखा? पुलिस क्या बता रही?

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की पुलिस ने रोहित गुरुदत्त वाघमारे, शुभम चांगदेव घनवटे और राहुल ज्ञानेश्वर वाघमारे को गिरफ्तार किया बताया गया है कि आरोपियों में से एक पत्रकार है, जिसका अपना यूट्यूब चैनल और अख़बार है फिलहाल, अदालत ने आरोपियों को 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है

वीडियो: सोशल मीडिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्केच लेकर पहुंचा फैन, मीम बनाने वालों के निशाने पर कैसे आया?

Advertisement

Advertisement

()